Hindi Shayari

Best Hindi Shayari

Best Hindi Shayari - You will find here the collection of the best and brand new Hindi Shayari of 2020. If you want a collection of good Hindi Love Shayari, Sad Shayari, and Hindi Romantic Shayari then share this page more and more with your friends. We are providing here the best and lettest collections of all Hindi Mix Shayari mentioned above.

If you are interested in poetry or Best Hindi Shayari Collections and like to write, then you can mail us your Shayari. If we like then, your Shayari will also be published on our page with your name. So you join us and share it with more and more people.

All The Latest Hindi Shayari Collection Sad and Love

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते होसीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो। 
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो। 
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।
मेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.. जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी। 
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ। 
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है, कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है। 
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की, ये बात अब नही है मेरे इकतियार की, देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है, बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की.
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है। 
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है। 
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,मुझे सताने के सलीके... तो उन्हें बेहिसाब आते हैं… 
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरामुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो। 
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का.. वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता। 
तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है। 

Pick your Collections Below

Romantic Shayari

Sad Shayari


Love Shayari

Funny Hindi Shayari

1 comment:

  1. हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,

    हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,

    अब तू हमे चाहे या न चाहे,

    लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
    https://www.newhindishayari.online/

    ReplyDelete

Comment and tell us what you liked best in this post.